बुजुर्गों व बच्चों ने वृक्षारोपण कर लिया संकल्प वृक्षारोपण के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
लखनऊ ब्यूरो की रिपोर्ट
सुशांत गोल्फ सिटी हाईटेक टाउनशिप, लखनऊ की संतुष्टि एनक्लेव 1, सोसायटी में आज पितृपक्ष के उपलक्ष में बच्चो व सभी निवासियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही बच्चो ने अभिनय कर वृक्षारोपण एवम पितृपक्ष का अर्थ समझाया, नई पीढ़ी का यह सुंदर प्रयास सराहनीय है, सोसाइटी के सभी बड़े–बुजुर्ग भी कार्यकम में उपस्थित रहे तथा बच्चों को आशिर्वाद दिया और उनका उत्साह वर्धन किया । कार्यकम का शुभारंभ सभा में उपस्थित सीनियर्स श्री राम शंकर मिश्रा, श्री विजय शंकर मिश्र(भास्कर), श्री सुधांशु सिंह, श्रीमती रेवा गुप्ता, श्री हरीश मिश्रा व श्रीमती ममता सिंह ने किया ।

कार्यकम का विधिवत व सफलता पूर्वक संचालन श्री मती दीपा मिश्रा, श्री शोभनाथ शर्मा, श्री गोपाल जी मिश्रा, श्री कुशाग्र मिश्रा, श्रीमती रागिनी भदौरिया, श्रीमती शकुंतला गुप्ता व श्री ओपी गुप्ता द्वारा किया गया। सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ के सौहार्दपूर्वक हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है
और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। बुजुर्गों ने बच्चों कोबताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

