ओवरलोड टेंपो और सामने से आ रही पिकअप मैं जोरदार टक्कर
कायमगंज फर्रुखाबाद शमशाबाद
गांव मुरैहठी के पास शमशाबाद से सवारी भरकर जा रहे टेंपो मैं बैठे ड्राइवर के पास युवक की सामने से आ रही पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर जिससे किनारे से बैठा युवक राहुल सड़क पर जा गिरा जिससे पिकअप का पहिया सर से निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
टेंपो में बैठे युवक घायल राजपाल पुत्र हरिश्चंद्र निवासी जुनौद थाना अलीगंज ने उतरकर देखा कि उसके भी हाथ में काफी चोट थी जिससे वह घायल सीएचसी शमशाबाद भेजा गया। मौके पर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी चौकी इंचार्ज फैजबाग मौके पर पहुंचे मृतक के शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक मृतक की कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

