*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, पांच यात्री हुए घायल*
_बदायूं से मनमोहन सिंह की रिपोर्ट_
थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा म्याऊ के पास वादायूं से फर्रुखाबाद जाने वाले हाईवे पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वस पलटने से करीब पांच यात्री घायल हो गए, और एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। हाइवे पर जगह जगह गड्ढे होने से बस का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस ड्राइवर मौका पाकर वहां से फरार हो गया, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। और बस को अपने कब्जे में लिया, बस को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।