नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से कई लोग हुए गंभीर घायल, समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

पटाखा बाजार में भीषण आग लगने से कई लोग हुए गंभीर घायल, समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस*

*
मथुरा

राया कस्बा के राधा गोपाल बाग में पटाखा बाजार में भीषण आग लगने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। रविवार को लोग दीपावली की खुशियों में डूबे हुए थे। घर-घर साजसज्जा हो रही थी। बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। लोग पटाखा बाजार में भी जमकर खरीदारी कर रहे थे। दोपहर में बड़ी संख्या में लाेग यहां पटाखे खरीदने पहुंचे। दोपहर दो बजे अचानक पटाखे की एक दुकान में किसी तरह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग अन्य दुकानों में पहुंच गई। धमाकों की आवाज से कस्बा गूंज उठा। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे मार्केट में आग लगने से दर्जन भर से ज्यादा लोग आग की लपटों में घिर गए। क‌ई लोग तो आग के बीच से होकर मुश्किल से बाहर निकले, लेकिन वह लोग काफी झुलस गए थे। अग्निकांड में लगभग 15 लोग झुलसे हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक घंटे तक न तो दमकल पहुंची और न ही कोई अधिकारी पहुंचा। केवल पुलिस की गाड़ी ही राहत कार्य में लगी रही, दर्जन भर से अधिक झुलसे लोग दर्द से तड़प रहे थे। एंबुलेंस और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहंच सकी। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। चारों तरफ वीभत्स मंजर नजर आ रहा था।पटाखा बाजार में अग्निकांड के लगभग एक घंटे बाद आग बुझाने दमकलें पहुंची,आधा घंटे में पूरा पटाखा बाजार जलकर राख हो गया। पटाखा बाजार में आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। बाजार में कुल 22 दुकानें लगी थी। आग बुझाने के यहां समुचित इंतजाम नहीं थे। पूरे कस्बे का माहौल गमगीन हो गया है।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …