ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर जटपुरा निवासी आबिद पुत्र असप्पू के खेत में आवारा गाय चली गई। गाय को खेत में गेंहू चरता देख आबिद आग बबूला हो गया, और लाठी डंडों से पीटने लगा, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबिद पुत्र असप्पू के गेहूं के खेत में बीते दिनों 16 नवंबर को गाय गेहूं के खेत में घुस गई थी उसी समय गुस्साए आबिद गाय को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगा, प्रहार इतना जबरदस्त था की वह गस खाकर जमीन पर गिर पड़ी गिरने के बाद भी वह गाय पर डंडों से लगातार प्रहार करता रहा ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए तभी उन्होंने देखा कि गाय की मृत्यु हो चुकी है
और अभी भी आबिद के खेत के पास मृत गाय पड़ी है लोगों ने बताया बेजुबान पशुओं पर अत्याचार हो रहा है बेजुबान जानवरो पर अत्याचार करने वालों पर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाए।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

