IND vs SA 3rd ODI साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत ने जीती सीरीज, 5 साल बाद जीती वनडे सीरीज
संरक्षक रामवीर राजपूत न्यूज़ बैकुंठ की आवाज
IND vs SA, India won ODI series in South Africa: मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 जीत गई है दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 78 रनों से हरा दिया
भारत ने तीसरे और आखिरी निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है। पार्ल में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से मात दी। भारत की तरफ से संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने दो विकेट जल्दी खो दिए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार 22 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साई सुदर्शन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह मात्र 10 रन बनाकर हेंड्रिक्स के शिकार बने। कप्तान केएल राहुल ने 21 रन का योगदान दिया। तीन विकेट जल्द गिरने के बाद संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की।
सैमसन ने जड़ा शतक
दोनों के बीच 136 गेंद पर 116 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान तिलक वर्मा 52 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, संभलकर खेलते हुए संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक जड़ा। सैमसन वे 114 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। भारत ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। बी हेंड्रिक्स को तीन विकेट मिले।