*
फर्रुखाबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
प्रत्येक रविवार को लगने वाले आयुष्मान भारत मेले का जिलाधिकारी संजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया, इस बीच उन्होंने अस्पताल परिसर का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।आयुष्मान भारत मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाता है इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं जरूरी दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है। आज अचानक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने मेले का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मरीजों की उपस्थिति रजिस्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के रजिस्टर चेक किये तथा अस्पताल में लैब के लिए जगह तलाशी।उन्होंने महिला चिकित्सालय में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।उन्होंने गंदगी देखकर साफ सफाई रखने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान उनके साथ सीएमओ अवनेंद्र सिंह, एसीएमओ आलमगीर एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शोभित शाक्य,व अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।