*नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने प्रतिबंधित चाइनीज माझा बेचते हुए दुनकादार को किया गिरफ्तार*
फर्रुखाबाद। पुलिस ने प्रतिबंधित मांझे के साथ 1 दुकानदार को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इससे एक बोरी में चाइनीज मांझे की 15 चरखी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी समीम पुत्र सफी उम्र करीब 40 वर्ष ने बताया कि वह बसंत पंचमी पर बेचने के लिए चाइनीज मांझे को लाया था।
जैसे-जैसे बसंत पंचमी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बाजार में चाइनीज मांझे की बिक्री भी शुरू हो गई। चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के लिए लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। यहीं कारण है कि चोरी छिपे कुछ दुकानदार चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं।
दिनांक 06.02.2024 दिन मंगलवार को कोतवाली फर्रुखाबाद क्षेत्र के अंतर्गंत नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम विजय कुमार जोशी,योगेंद्र यादव,पुष्पेंद्र आदि के साथ चाइनीज मांझे को लेकर दुकानों पर कार्रवाई की।
मोहल्ला बड़ा बड़ा बंगाशपुरा निवासी समीम पुत्र सफी उम्र करीब 40 वर्ष की दुकान से एक बोरी में प्रतिबंधित 15 चरखी चाइनीज माझा मिला है 
दुकानदार का कहना है कि बसंत पंचमी पर चाइनीज मांझे की अधिक खरीदारी होती है, इसलिए वह दिल्ली से लाकर यहां बेचते हैं। पुलिस ने समीम पुत्र सफी निवासी बड़ा बंगाशपुरा को गिरफ्तार कर लिया है कोतवाली फर्रुखाबाद प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि चाइनीज मांझे को लेकर छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

