*डीएम के निर्देशों को खंड विकास अधिकारी लगा रहे पलीता*
*
संवाददाता अमृतपुर
विकास खंड राजेपुर क्षेत्र में आज भी गोवंशों का आतंक दिखाई दे रहा है जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि सभी गोवंशों को पड़कर गौशाला भेज दिया जाए लेकिन कागजों में तो गोवंश गौशाला भेज दिए गए लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है अमृतपुर कस्बे से लेकर आसपास के अनेक गांवों में गोवंशों का आतंक दिखाई दे रहा है लेकिन खंड विकास अधिकारी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया किसान सर्द रातों में भी फसल रखवाली करने को मजबूर है
खेत में आलू गेहूं सरसों की फसल खड़ी है जिसको लेकर किसान चिंतित है जब किसान रखवाली करने जाते हैं उसी दौरान गोवंश अकेला पाकर किसानों पर हमला कर घायल कर देते हैं वहीं आए दिन घटनाएं हो रही है लेकिन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा वहीं थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव परतापुर कला निवासी वृद्ध फसल की रखवाली कर रहे थे उसी दौरान वृद्ध पर घुमंतू गोवंश ने हमला कर दिया जिससे 65 वर्षीय रामकिशोर पुत्र निंज्जा गंभीर घायल हो गये मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गोवंश से वृद्ध को बचा लिया लेकिन वृद्ध लहूलुहान हो गया हालत गंभीर होने पर प्रधान पुत्र रोहित व शोभित ने परिजनों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने 108 एंबुलेंस व पुलिस पर सूचना दी लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचीं तथा मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने घायल वृद्ध की हालत गंभीर देखते हुए वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर प्राइवेट वाहन से भिजवाया वहीं हालत गंभीर होने पर परिजन वृद्ध को जिला अस्पताल ले गए वहीं क्षेत्र में गोवंशों का आतंक बढ़ रहा है जिससे आए दिन घटनाएं घटित हो रही है
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

