अमृतपुर/फरूखाबाद
संवाददाता सर्वजीत यादव की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के गांव अल्हिलामई में दबंगों के द्वारा जान से मारने की दी धमकी और खेत से नाली का निकल रहे पानी जब पीड़ित ने थाने में पहुंचकर शिकायत की थी तो उसकी नहीं सुनी तो वह पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और अपना दुखड़ा रोया तो उसी को देखते हुए पीड़ित अहिल्याबाई निवासी सर्वेश कुमार तिवारी का बताना है कि गांव के ही विरोधी मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि तुम पर मुकदमा दर्ज कर देंगे और पीड़ित का बताना है
कि 13 फरवरी को मेरी लड़की की बारात आनी है तो उसमें दबंग कल्लू व उनका साल के द्वारा कहा गया है कि 13 फरवरी को इन्हें उनकी लड़की की शादी है उनमें करेंगे विद्रोह तो उसी को देखते हुए वह दर दर भटक रहा है जो कि उसका बताना है कि गांव के दबंग व्यक्तियों के तार भाजपा नेताओं से जुड़े हुए हैं और थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं होती है तो इसलिए मैं घबराकर नोएडा व दिल्ली में काम करने के लिए चले जाते हैं जब मैं 6 माह के बाद अपने घर अपनी लड़की की शादी करने के लिए आया तो गांव के ही दबंग व्यक्तियों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी और कहा कि इस पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर दो तो उसी को देखते हुए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इधर योगी सरकार कह रही है कि गुंडे प्रदेश ढील दें नहीं तो जेल जाना पड़ेगा लेकिन आज भी अल्हिया माई गांव में कुछ दबंग प्रगति के व्यक्ति हैं जो की गरीबों को नहीं रुकने देते हैं और जान से मारने व मुकदमा दर्ज करने की उन्हें धमकियां देते हैं
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

