संवाददाता सरबजीत यादव की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर राजपुर की पुलिया व सुंदर के बाग के निकट खेतों में लावारिस बाइक मिलने से गांव में शंका का माहौल पैदा हो गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 10 बजे के करीब वह आलू की फसल की रखवाली कर वापस गये तब कोई बाइक नहीं थी जब सुबह देख तो बाइक खड़ी मिली वहीं ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष मिनैस पचौरी को फोन पर सूचना दी सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक राघवेंद्र भदोरिया व हेड कांस्टेबल नवीन चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने हीरो होंडा की बाइक यूपी 27 AR 3443 को लावारिस हालत में पाया।
बाइक से 100 कदम पीछे काले रंग की चप्पले पड़ी हुई थी। जिससे किसी अनहोनी घटना की आशंका उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों का कहना था इस बाइक का उपयोग या तो प्रेम प्रसंग के लिए किया गया अथवा इस बाइक सवार का अपहरण कर लिया गया है। इसके पीछे रहस्य क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि लावारिस मिली बाइक सवार की जांच की जाएगी। नंबर ट्रेस करने पर जिला शाहजहांपुर बता रहा है। आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

