नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , लावारिस हालत में मिली बाइक अनहोनी की आशंका जांच में जुटी पुलिस* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

लावारिस हालत में मिली बाइक अनहोनी की आशंका जांच में जुटी पुलिस*

संवाददाता सरबजीत यादव की रिपोर्ट

अमृतपुर फर्रुखाबाद
अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर राजपुर की पुलिया व सुंदर के बाग के निकट खेतों में लावारिस बाइक मिलने से गांव में शंका का माहौल पैदा हो गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग 10 बजे के करीब वह आलू की फसल की रखवाली कर वापस गये तब कोई बाइक नहीं थी जब सुबह देख तो बाइक खड़ी मिली वहीं ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष मिनैस पचौरी को फोन पर सूचना दी सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक राघवेंद्र भदोरिया व हेड कांस्टेबल नवीन चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने हीरो होंडा की बाइक यूपी 27 AR 3443 को लावारिस हालत में पाया। बाइक से 100 कदम पीछे काले रंग की चप्पले पड़ी हुई थी। जिससे किसी अनहोनी घटना की आशंका उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों का कहना था इस बाइक का उपयोग या तो प्रेम प्रसंग के लिए किया गया अथवा इस बाइक सवार का अपहरण कर लिया गया है। इसके पीछे रहस्य क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस का कहना है कि लावारिस मिली बाइक सवार की जांच की जाएगी। नंबर ट्रेस करने पर जिला शाहजहांपुर बता रहा है। आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …