सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर तिराह स्थित नीलकंठ क्लीनिक पर डिप्टी सीएमओ का छापा डिप्टी सीएमओ ने नीलकंठ क्लीनिक पर सीएचसी प्रभारी राजेपुर व फार्मासिस्ट के साथ क्लीनिक पर मारा छापा नीलकंठ क्लीनिक पर अवैध तरीके से गर्भपात की डीएम से ग्रामीणों ने की थी शिकायत ग्रामीणों की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ ने की छापे मारी की कार्रवाई क्लीनिक पर आशा सीएचसी के मरीजों को ले जाकर गर्भपात और कराती थी डिलीवरी सरकारी सुविधा न दिलाकर आशाएं मरीज को ले जाती नीलकंठ क्लिनिक इस दौरान डिप्टी सीमा सर्वेश कुमार ने बताया कि राजेपुर तिराहा के निकट नीलकंठ क्लिनिक कई वर्ष से चल रहा है 
जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी इस दौरान क्लीनिक संचालक को नोटिस भी दिया गया है जिसमें जांच में पाया गया है कि अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर की कुछ आशाएं भी जिम्मेदार हैं जो कि कमीशन खोरी के चक्कर में मरीजों को इस क्लीनिक पर भर्ती कराकर डिलीवरी करवाती हैं क्लीनिक के अंदर कुछ दबाए मेज बोतल व इंजेक्शन भी मिले हैं क्लीनिक संचालक मौके पर नहीं मिला
एक युवक मौके पर बैठा मिला जो की अभिलेख या अन्य जानकारी क्लीनिक की नहीं दे सका इस मौके पर डिप्टी सीएमओ सर्वेश कुमार राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरिफ सिद्दीकी फार्मासिस्ट आलोक कटिहार मौजूद रहे राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि छापेमारी क्लीनिक पर की गई नोटिस जारी किया गया है आगे की कार्रवाई की जाएगी
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

