ब्यूरो चीफ ललित राजपूत की रिपोर्ट
थाना पुलिस बात तहसील दिवस पर शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव अमैयापुर पूर्वी में श्रीमद् भागवत कथा का 4 जून को आयोजन किया गया था। जिसमें भारी संख्या में श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए लोग आते थे वही 10 जून को रात्रि में हो रही कथा में अमैयापुर निवासी नरसिंह राठौर का पुत्र शोभित भी कथा सुनने के लिए गया था। वही गैहलार निवासी राहुल पुत्र मोरपाल यादव अपने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ सुनने आया था। राहुल लगातार चुनावी रंजिश शोभित से मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वी उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को गाली दे रहा था। जिसकी जानकारी शोभित द्वारा पहले तो कथा का आयोजन कर रहे ओमपाल चक को दी। और जिसपर ओमपाल चक ने रात्रि 12 बजे को डायल 112 पुलिस बुलाई और लोगों को शांत किया।
शोभित जब 11 जून को सुबह थाने गया और थाने में लिखित एप्लीकेशन दी। लेकिन एप्लीकेशन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसी को लेकर पीड़ित युवक ने तहसील दिवस पर पहुंच कर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।
भाजपा को वोट देने का यही नतीजा है। जिस पर लोग हावी होते जा रहे हैंy और भाजपा के प्रतिनिधि बिल्कुल इस पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि प्रतिनिधियों को इस बात की जानकारी भी है। कि मेरे समर्थक दबंग व्यक्तियों से मार खा रहे है। लेकिन सांसद विधायक के मुख से अपने वोटरो के लिए मदद के नाम पर ऊ तक नही निकलती है।
इसी से यूपी में भाजपा को कम सीटों का मुंह देखना पड़ा। ऐसे ही अगर विधायक और सांसद अपनी मनमानी से चलते रहे हैं आने वाले 2027 में नतीजों में फेरबदल हो सकता है।