IND vs ENG T 20 World Cup भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया फाइनल में बनाई जगह रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
बैकुंठ की आवाज न्यूज़
संरक्षक की रिपोर्ट
ENG vs IND मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 26 गेंद में 37 रन और सूर्यकुमार यादव सात गेंद में 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट कोहली नौ रन बनाकर और ऋषभ पंत चार रन बनाकर आउट हुए थे। कोहली को टॉप्ली ने क्लीन बोल्ड किया था, जबकि पंत को सैम करन ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया था।
भारत ने 20 ओवर में 171 रन बनाए थे जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा 57 रन 39 गेंद,सूर्यकुमार यादव 47 रन 36 गेंद हार्दिक पांड्या 23 रन 13 गेंद हार्दिक पांड्या ने लगातार दो छक्के लगाकर परी को आगे बढ़ाया, वही रविंद्र जडेजा 9 गेंद पर नाबाद 17 रन , शिवम दुबे जीरो पर आउट हो गए ,
26/0 से इंग्लैंड का स्कोर नौवें ओवर में 49 पर पांच विकेट हो गया। इसके बाद हैरी ब्रूक ने जमने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप ने उन्हें भी पवेलियन भेजा। ब्रूक ने 19 गेंद में सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन 11 रन, क्रिस जॉर्डन एक रन, आदिल रशीद दो रन और जोफ्रा आर्चर 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिला। अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।