*
फर्रुखाबाद रिपोर्ट
15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था. वहीं फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नखास पुलिस चौकी के उप निरीक्षक राहुल कुमार को सूचना मिली कि गंगादरवाजा अंगूरीबाग के सामने मोर वाली बगिया में अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही है सूचना मिलते ही नखास चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने अपनी पुलिस टीम सुरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विजय कुमार व आबकारी पुलिस टीम आबकारी निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, नारायण भारती आबकारी सिपाही के साथ दबिश दी और गंगादरवाजा अंगूरीबाग के सामने मोर वाली बगिया में अवैध रूप से बेच रहे देशी शराब 1.गीतम सिंह पुत्र राम पाल सिंह नि0 जीवनावाद थाना जैथरा जनपद एटा उम्र 40 वर्ष 2. अनुराग वर्मा पुत्र रूम सिंह वर्मा नि0 दरीबा पश्चिम थाना कोतवाली फर्रुखाबाद जनपद फर्रुखाबाद उम्र 22 वर्ष को 06 पेटी ठेका देशी शराब जिसमे 270 क्वार्टर व 25 क्वार्टर खुले हुये जिसमे कुल 295 क्वार्टर देशी शराब ठेका कुल 1290 रूपये सहित गिरफ्तार किया है
पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त शराबबंदी का दिन है. इस दिन खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही थी. मामले में आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर 02लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से अवैध शराब बरामद की है.