संवाददाता अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद।
थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने राजपुर गुडेरा संपर्क मार्ग पर अमैयापुर ब खाखिन पुलिया पर पहुंचकर रामगंगा की बाढ़ का स्टीमर पर बैठकर लोगों से संपर्क किया इसके साथ बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से धैर्य रखने की सलाह दी उन्होंने कहा कि हम इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज कर अवगत कराएंगे अब आगमन के लिए एक और स्टीमर की व्यवस्था कर दी जाए जो सुबह 9:30 बजे से शाम 8:30 तक विधिबत चालू रहे बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को अवगत कराया की अभी तक तहसील प्रशासन से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है इतना ही नहीं अमृतपुर एसडीएम तहसीलदार ने इस ओर आना भी मुनासिब नही समझा ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया दो महापूर्व आई बाढ़ का निरीक्षण करने आए अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र ने इस पुलिया पर रेलिंग लगवाने का अशवासन दिया था वह भी हवा हवाई साबित हुआ यदि रेलिंग लगी होती तो ग्रामीणों को आने-जाने में इतनी बडी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता