फर्रुखाबाद संवाददाता
कादरी गेट थाना क्षेत्र सुलखनापुर निवासी सुरजीत पुत्र रामनरेश अपनी पत्नी को लेकर राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर जटपुरा जा रहे थे दिनांक 25 तारीख को महिला सहित उसका चार वर्षीय पुत्र पांचालघाट से लापता हो गया घर पर दामाद बेटी को ना आता देख कल्पना उर्फ सपना के पिता शालिकराम जब अपने दामाद के पास फोन लगाया तो उन्होंने बताया तुम्हारी बेटी पांचाल घाट से तो वह मुझसे सराफे की दुकान से रुपए लेने को कह कर गई थी वह वापस नहीं आयी तब मैं घर पर आ गया जब शालिकराम अपनी बेटी की ससुराल जाकर पता किया घर पर मेरी पुत्री का बच्चा कहां है तो सुरजीत व उसके पूरे घर परिवार से पूछा लेकिन कोई भी पते की बात नहीं बतायी शालिकराम निंराश होकर घर वापस आ गया पत्रिका खोजबीन करने के बाद वह भी पता नहीं लग सका शालिकराम जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से न्याय की गुहार लगायी