गौतमबुद्ध संवाद
सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जमीन वर्ष 2014 में महरचंद निवासी गुलावली थाना नॉलिज पार्क तहसील और जिला गौतमबुद्ध नगर से खरीदी गई थी। जिसमें महारचंद ने 3 करोड़ रुपए लेकर इकरारनामा कर दिया। बची जमीन पैसे देने के वाद देने को कहा था आरोप है कि महरचंद के पुत्रों के मन में लालच आ गया और वह जमीन किसी और को बेच दी जबकि उस जमीन पर सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कब्जा था। सूरजपुर न्यायलय ने उस जमीन पर स्टे आर्डर जारी कर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ित की माने तो पुलिस प्रशासन दबंग फुंदन, लेखराज, महेंद्र, दयानंद पुत्रगण स्व महरचंद कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे। और न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी दबंग लोग जमीन नहीं दे रहे हैं और दबंग लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित ने शासन प्रशासन से कई बार न्याय की गुहार लगाई। लेकिन शासन प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। कई बार थाना नॉलिज पार्क और एडीसीपी ग्रेटर नोएडा को शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई पुलिस प्रशासन न्यायालय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना ये है कि कब इन दबंगों पर प्रशासन का शिकंजा कसता है।