नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले के गुलावाली में दबंगों का कहर जारी – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले के गुलावाली में दबंगों का कहर जारी

गौतमबुद्ध संवाद

सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जमीन वर्ष 2014 में महरचंद निवासी गुलावली थाना नॉलिज पार्क तहसील और जिला गौतमबुद्ध नगर से खरीदी गई थी। जिसमें महारचंद ने 3 करोड़ रुपए लेकर इकरारनामा कर दिया। बची जमीन पैसे देने के वाद देने को कहा था आरोप है कि महरचंद के पुत्रों के मन में लालच आ गया और वह जमीन किसी और को बेच दी जबकि उस जमीन पर सत्या होम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कब्जा था। सूरजपुर न्यायलय ने उस जमीन पर स्टे आर्डर जारी कर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पीड़ित की माने तो पुलिस प्रशासन दबंग फुंदन, लेखराज, महेंद्र, दयानंद पुत्रगण स्व महरचंद कंपनी को नुकसान पहुंचा रहे। और न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि रुपए लेने के बाद भी दबंग लोग जमीन नहीं दे रहे हैं और दबंग लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित ने शासन प्रशासन से कई बार न्याय की गुहार लगाई। लेकिन शासन प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। कई बार थाना नॉलिज पार्क और एडीसीपी ग्रेटर नोएडा को शिकायत की गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई पुलिस प्रशासन न्यायालय के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना ये है कि कब इन दबंगों पर प्रशासन का शिकंजा कसता है।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …