फांसी के फंदे पर झूलती मिली होमगार्ड की पत्नी
अमृतपुर संवाद
संवाददाता रितिक शर्मा की रिपोर्ट
होमगार्ड की पत्नी नें घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जुगराजपुर निवासी विपिन अमृतपुर तहसील में होमगार्ड के पद पर तैनात है| बीती रात उसकी 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी नें घर के भीतर कमरें में छत के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह उसकी लक्ष्मी की ननद जब कमरे की तरफ गयी तो उसने शव को फंदे पर झूलता देखा|
परिजनों ने शव को नीचे उतार और 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर आये, सीएचसी में डा.प्रमित राजपूत ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया| होमगार्ड विपिन का बीते 8 साल पूर्व विवाह नेहरा देव थाना लोनार जिला हरदोई निवासी लक्ष्मी से हुआ था | घटना की सूचना पर फिल्ड यूनिट नें मौके पर आकर नमूने संग्रहित किये| उपनिरीक्षक अमित कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा | प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| जाँच की जा रही है|
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

