संवाद फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के कस्बा अमृतपुर में ब्रिटिश कालीन पुलिस चौकी बनी थी पूर्व में यह चौकी राजेपुर थाने से संबंधसे चल रही थी, भारतीय जनता पार्टी के कंदृऻवर नेता रहे स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी के अथक प्रयास से अमृतपुर में थाना भवन का निर्माण कराया गया तब से यह पुलिस चौकी देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गई जिस पर अवैध रूप से ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत पूर्व में राजस्व विभाग पुलिस अधिकारियों से की गई जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने अपनी दी रिपोर्ट में लिखा कि यह चौकी का भवन अंग्रेजों के शासनकाल में बनवाया गया था जो जर्जर हालत में अभी भी खड़ा है यह राजकीय संपत्ति है अमृतपुर के पूर्व उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा अपनी रिपोर्ट में लिखा गया की 3 वर्ष पूर्व ग्रामीण नारायण कुन्नू राजा व जगदीश नारायण ने अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया जिसकी शिकायत आज 21 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह को तहसील समाधान दिवस पर दी गई जिसमें लिखा गया की चौकी की बाउंड्री के अंदर सौरभ कुन्नू राजा रामबाबू की दुकान व गैरज, अभी भी बना है शिकायत करने पर कब्जा धारकों ने शिकायत करता को जान से मारने ब इल्जाम भुताने की धमकी दी आश्चर्यचकित बात है कि राजस्व विभाग की रिपोर्ट पर भी पुलिस चौकी की भूमि को कब्जा मुक्त कराने में असफल है तो साधारण व्यक्ति की जमीन कब और कैसे कब्जा मुक्त होगी जहां प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं पर शिकंजा कस रही है उसकी किरण आखिर अमृतपुर में क्यों नहीं पहुंच रही है यह आदेश किसके इशारे पर दबाया जा रहा है
देखना यह है की क्या चौकी की बाउंड्री के अंदर, दबंग ग्रामीणो की दुकान गैराज को, ध्वस्त किया जा रहा है या नहीं जिससे लगता है कि अमृतपुर चौकी पर अवैध कब्जा तोड़ने के लिए योगी का बुलडोजर रास्ता भूल गया है