कन्नौज संवाद
कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का लेटर अचानक से ढह गया मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए अब तक 21 घायल जिला अस्पताल पहुंच गए हैं इनमें से तीन को कानपुर रेफर किया गया है हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है घायलों को ई रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया सीनियर अफसर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं एक जेसीबी और तीन गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटी हैं स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी शनिवार सुबह लेंटर डालने का काम चल रहा था तभी अचानक पूरा लेटर ढह गया यूपी सरकार मंत्री असीम अरुण डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी विनोद कुमार सीओ सिटी घटना स्थल पर पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।