न्यूज़ प्रयागराज
बिहार वाले ‘कांटे वाले बाबा’ का नाम रमेश कुमार मांझी है और वो अपनी साधना करने के अपने अनोखे अंदाज को लेकर महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.कांटे वाले बाबा इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही बात को लेकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल बीते दिनों एक लड़की कांटों से अपने जिस्म को ढंके बाबा पर बरसते हुए दिखाई दे रही है. जिसके बाद कांटे वाले बाबा को रोते हुए देखा जाता है.कांटे वाले बाबा का ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है.< वीडियो लड़की बाबा से उन्हें दान में मिले पैसे को छीनने की भी बात करती है. इस दौरान बाबा उससे लगातार कर रहे हैं कि उनकी बेटी और उनका परिवार भी है.वह पिछले बताया जा रहा है कि 50 सालों से हर साल यह साधना करते हैं और उनका कहना है कि इन कांटों से उनको नुकसान नहीं पहुंचता है। पूछे जाने पर वह कहते हैं, “मैं गुरु की सेवा करता हूं। गुरु ने हमें ज्ञान दिया, आशीर्वाद दिया। यह सब भगवान की महिमा है जो मुझे ऐसा करने में मदद करती है। मैं पिछले 40-50 सालों से हर साल ऐसा करता आ रहा हूं।”