फर्रुखाबाद
ब्लॉक राजेपुर से सुरजीत प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान के अंतर्गत राजपुर गुडेरा की ओर से आ रहे टैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार रंजीत पुत्र सुखपाल सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं रंजीत बाजार करके अपने घर वापस आ रहा था
तभी चरण सिंह पुत्र रामलड़ैते राजपुर की ओर से ग्राम अमैयापुर जा रहे थे तभी ब्रेक न लगने के कारण बिक्की मै टक्कर लग गई जिससे रंजीत घायल हो गया तभी लोगों ने डायल 112 सूचना दी वहीं मौके पर घायल रंजीत को राजेपुर सी एच सी जाने की हिदायत दी