मथुरा। हिंदू धर्म में सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक होली है।होली को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।देशभर में सबसे शानदार होली ब्रज में मनाई जाती है। कान्हा की नगरी मथुरा,राधारानी का धाम बरसाना और भक्ति से सराबोर वृंदावन में होली का जश्न एक अलग ही भव्यता से मनाया जाता है।
विश्वविख्यात ब्रज की होली की तैयारी तेज है।बरसाना में 7 मार्च को लड्डू मार होली खेली जाएगी,8 मार्च को लठमार होली खेली जाएगी,9 मार्च को नंदगांव में लठमार होली खेली जाएगी।होली खेलने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होली में शामिल हो सकते हैं।इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर रहा है।
होली पर बरसाना में श्रद्धालुओं की भीड़ न हो और जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है,जो श्रद्धालु अपने वाहनों से बरसाना पहुंचेंगे उनके लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आज से लागू हो जाएगा। लगभग 56 पार्किंग बनाई गई हैं।साथ ही बरसाना में कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई।
पुलिस के मुताबिक छाता-बरसाना रोड (बरसाना चौराहा)- छाता से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल और भारी वाहनो को बरसाना चौराहा से कस्बा बरसाना की ओर नहीं जा पाएंगे।नन्दगांव कोसी से बरसाना की ओर जाने वाले कॉमर्शियल और भारी वाहनों को बरसाना तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर नहीं जा पाएंगे।इसके अलावा गोवर्धन बरसाना रोड (नीम गांव तिराहा) कस्वा गोवर्धन से बरसाना की ओर जाने वाले वाहनो को नीम गांव तिराहा से कस्बा बरसाना की ओर नहीं जा पाएंगे।
कस्बा बरसाना की ओर जाने वाली नगर निगम और रोडवेज बसे जुनसुटी पार्किंग तक जा सकेंगी और वहीं से वापस जाएंगी,राणा की प्याऊ से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंध किया गया है,गोवर्धन रोड नाला से बरसाना की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है,राधा विहारी इंटर कॉलेज के सहारे नाला बैरियर से बरसाना की ओर, कामा रोड से बरसाना की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रिया कुंड पुल के पास सुदामा चौक से पीली कोठी की ओर पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे।
पुलिस प्रशासन द्वारा इस व्यवस्था को सुचारु करने के लिए 56 पार्किंग बनाई गई हैं।इसमें गोवर्धन रोड पर श्रीजी टाउनशिप के आगे, हनीफ का खेत, कमई रोड भट्टा की खाली पडी जमीन, हाथिया चौराहा, पेठा वाले पंडित के प्लाट के बराबर वाला खेत, पहम फौजी के प्लाट के आमने सामने श्रीजी टाउनशिप नई कॉलोनी निर्माणाधीन के सामने, श्रीराधारानी के सामने, परम यादव का खेत, क्रेसर की जमीन पर, नगर पंचायत कूड़ाघर के सामने, नरेन्द्र सेठ की जमीन आमने सामने पार्किंग बनाई गई है।
गोवर्धन रोड पर ही हीरा ठाकुर टेंट हाउस के आमने सामने, पदम फौजी के प्लाट के आमने सामने, गुड्डू सेठ के सामने, जनसुटी वाले के खेत पर पार्किंग (रोडवेड के लिए), जनसुटी वाले के खेत के सामने, गुड्डू सेठ की कॉलोनी, नगर पंचायत की पार्किंग शामिल है।इसके अलावा करहला रोड पर पांच, छाता रोड पर 17,नन्दगांव रोड पर 8, कामा रोड पर 5, रुपनगर रोड पर 3, ढभाला रोड पर 3 और कस्बा बरसाना में तीन पार्किंग बनाई गई है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

