नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के sबाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं. – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के sबाद, NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ रहे हैं.

#NASA #SunitaWilliams #Space

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बुधवार (19 मार्च) को धरती पर लौटेंगे. सुनीता और बुच विल्मोर की वापसी का यह सफर करीब 17 घंटे का होगा. दोनों एस्ट्रोनॉट SpaceX क्रू कैप्सूल में समंदर में लैंड करेंगे. इस कैप्सूल को खोलने के बाद एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रेचर पर लाया जाएगा.दरअसल स्पेस में महीनों बिताने के बाद एस्ट्रोनॉट्स अचानक चल नहीं सकते. उनके शरीर में कई बदलाव भी हो जाते हैं ISS में रहने की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों की मांसपेशियों का व जन कम हो जाता है। कमर, गर्दन और जोड़ों को नियंत्रित करने वाले मांसपेशियों पर ज्यादा असर पड़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों को बेबी फीट का भी अनुभव मिलता है। अंतरिक्ष यात्रियों के पैर छोटे बत्तों की तरह नरम भी हो सकते हैं। पैरों की मोटी त्वचा यानि कि कॉलस गायब होने लगता है।पृथ्वी पर लौटने के बाद उन्हें चलने में या फिर खड़े होने में संतुलन बनाना पड़ सकता है।
जिससे बैलेंस और मसल्स पर असर पड़ता है. दरअसल धरती पर ग्रैविटी हमारे शरीर को कंट्रोल में रखती है, लेकिन स्पेस में ऐसा नहीं होता. इसीलिए जब सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर धरती पर आएंगे तो उन्हें स्ट्रेचर पर रखा जाएगा.

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …