खोया बेचकर आ रही महिला के दिन दहाड़े दबंगों ने मारी गोली महिला की हुई मौत
ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई
मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मक्कूपुरवा निवासी रामश्री राजपूत पत्नी सूरजबली राजपूत ग्राम इसरापुर की बाजार में खोया बेचकर वापस आ रही थी कि रास्ते में मौजूद पंचम सिंह पुत्र हरिहर सिंह ने महिला राम श्री के ऊपर फायर कर दिया महिला जान बचाने के लिए भागी लेकिन अपनी जान बचा न पाई आरोपी ने महिला के ऊपर 3 फायर किए चाकू से भी बार किया महिला की मौके पर मौत हो गई सूत्रों से पता चला है
महिला की हत्या का आरोपी ठाकुर पंचम सिंह उसके भाई रामपाल सिंह, सत्यपाल सिंह ग्राम प्रधान रामपाल की हत्या के आरोपी है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है वही मिली जानकारी के अनुसार महिला खेती-बड़ी करके व जानवर पालकर दूध दही खोया बेचकर गुजारा करती थी वहीं परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता था