किराचन उपस्वास्थ्य केंद्र मै कई महा से लटक रहा है ताला पसरी है गंदगी
सुरजीत प्रताप की रिपोर्ट
विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर बीते एक माह से ताला लटका हुआ है। केंद्र के बंद रहने से किराचन सहित आसपास के दर्जनों मजरे के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलाज और दवाओं के लिए ग्रामीणों को 8–10 किलोमीटर दूर अमृतपुर और राजेपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने भले ही करोड़ों रुपये खर्च कर भवन बनवा दिए हों, लेकिन जब तक इनमें तैनात स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से मौजूद नहीं होंगे।स्थानीय लोगों के अनुसार उपस्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी बीते एक महीने से गैरहाजिर हैं। केंद्र का मुख्य द्वार बंद है, परिसर में झाड़ियां उग आई हैं और भवन के अंदर गंदगी पसरी हुई है। न दवाइयां हैं
, न ही किसी प्रकार की प्राथमिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध है।प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
यह कोई पहला मौका नहीं है जब किराचन उपस्वास्थ्य केंद्र बंद मिला हो। इससे पहले भी ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

