*बालू खनन पर अधिकारी का सख्त रूख किया जुर्माना*
सुरजीत प्रताप की रिपोर्ट
अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 जून। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से की जा रही बालू खनन पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही की गई। अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम आसमपुर के करीब गंगा नदी में ठेके पर बालू खनन का कारोबार चल रहा है। इस कारोबार में बालू खनन के लिए पनडुब्बी का प्रयोग अवैध माना जाता है। परंतु फिर भी शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए
ठेकेदार द्वारा बालू खनन में अवैध रूप से पनडुब्बी का प्रयोग किया जा रहा था। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमे की गई शिकायत सही पाई गई। उन्होंने इस पनडुब्बी को अवैध घोषित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए 5 लाख का जुर्माना लगा दिया और निर्देशित किया कि जब तक जुर्माने की रकम की भरपाई ना हो जाए और अग्रिम आदेश तक बालू खनन न किया जाए।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

