ककड़ी खरबूजे न देने पर दबंगों ने खेत मालिक के भतीजे को पीटा मामला थाने पहुंचा।
संवाददाता सुरजीत प्रताप की रिपोर्ट<
, अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान निवासी ध्रुव सिहं पुत्र रामेश्वर सिंह नि० रतनपुर पमारान मौजा गंगागज थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद के निवासी है। श्री मान जी कल दिनांक 23-6-2025 को समय करीब लगभग 8:00 वजे झंडी की मड़ैया निवासी विवेक पुत्र मैना उर्फ सतीस व विनोद उर्फ डोकर पुत्र मुन्नालाल ने पानी के खेत से ककड़ी व खरबूजे ताड़े प्रार्थी के भतीजे ने कहा इसके बीज निकाल दो फिर ले जाओ तो प्रार्थी के भतीजे मनीश को इन लोगो ने लात घुसो से मारा-पीटा अपने साथ पकड़ के ले गये जब गाँव के लोगो ने शोर मचाया हो छोड़ कर चले गये प्रार्थी ने डायल 112 नं. पर काल की 112 में पुलिस आई तो वह लोग भाग गये उसके बाद लगभग रात 10:00 दुबारा विवेक, व विनोद व वृजेश व अज्ञात लगभग दस लोग आये उन्होने ककड़ी खरबूजे तोड़े व खेत से ककडी के पौधे उखाड़ कर फेक दिए
चारपाई तोड़ दी टार्च व छाता विस्तर खेत से उठा लिए जब लोगो ने शोर मचाया हो उक्त लोगों ने 2 फायर किये व गाली देते हुए मौके से भाग गए