पूरा मामला थाना कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का है कोमल पत्नी मोनू कटियार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया उस प्रार्थना पत्र में बताया उसके ससुरालिजन व उसका पति आए दिन मारपीट करता है और अतिरिक्त दहेज की मांग करता है जबकि उसकी मां ने शादी के समय सारी मांगों को पूरा किया था शादी में दिए गए दहेज से ससुराली जनों को संतुष्टि नहीं हुई और एक कार की मांग करने लगे जब कोमल के परिजनों ने असमर्थता जताई तो ससुरालजन उत्पीड़न करने लगे
कई बार कोमल को मारपीट कर घर से निकाल दिया फिर सम्मानित लोगों के पंचायत के बाद कोमल को ससुराल बुला लिया कोमल का जबर्दस्ती गर्भपात करा दिया गया और पीड़ता को मार के घर से बाहर निकाल दिया पीड़ता न्याय के लिए कोमल ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई
