नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगा अनुदान – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगा अनुदान

ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर

क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना यूपी डास्प शाहजहांपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025 – 26 की वार्षिक कार्य योजना के कार्यक्रमों को जनपद के कृषकों में प्रचार प्रसार एवं इच्छुक कृषकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से क्रॉप डायवर्सिफिकेशन परियोजना की वेबसाइट 22 अगस्त 2025 से पुनः खोली जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों को विभिन्न कार्यक्रमों पर कृषकों को अनुदान दिया जाना है। खरीफ की फसल पर क्लस्टर प्रदर्शन के अंतर्गत उर्द, बाजारा ,मक्का, मूंगफली एवं सब्जी ( 10 हेक्टेयर प्रति क्लस्टर ) पर अनुदान दिया जायेगा। फार्म मशीनरी के अंतर्गत मल्टी क्रॉप, थ्रेशर रोटावेटर ,सुपर सीडर,सीडडिल, पावर टिलर ,पावर हैरो, ट्रैक्टर ऑपरेटेड स्पेयर ,स्ट्रारीपर ,ड्रिप सिंचाई पर अनुदान दिया जाएगा। स्थल विशेष गतिविधि के अंतर्गत अंडरग्राउंड सिंचाई पर पाइप लपेटा ,पाइप लेजर, लैंड लेबर पर अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक कृषक यूपी डास्प की वेबसाइट updasp.co.in पर ऑनलाइन बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन पर जाकर आवश्यक दस्तावेज (कृषि विभाग का पंजीयन संख्या पासपोर्ट साइज फोटो फैमिली आईडी आधार संख्या बैंक पासबुक खतौनी एवं खसरा के साथ अपना पंजीयन कर सकते हैं ।वेबसाइट पर पंजीयन 22.08.2025 से 31.08.2025 की 5:30 बजे तक खुला रहेगा। कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जनपदीय परियोजना कार्यालय शाहजहांपुर अथवा जिला परियोजना समन्वयक यूपी डास्प शाहजहांपुर से संपर्क किया जा सकता है। जिला परियोजना समन्वयक, यू पी डास्प जनपद शाहजहांपुर डॉ आशीष सिंह द्वारा यह जानकारी अवगत कराई गई।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …