संवाददाता अमृतपुर
अमृतपुर फर्रुखाबाद 27 सितंबर। थाना पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र की चौकसी में लगे चौकीदारों को सम्मानित किया गया। यह चौकीदार ग्राम पंचायत में रहकर थाना पुलिस की मदद करते रहते हैं और ड्यूटी के समय थाना परिसर में पहुंचकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन भी करते हैं। एक छोटी सी सैलरी पाने वाले यह चौकीदार पुलिस की कार्यशैली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी क्रम में आज थाना अध्यक्ष द्वारा चौकीदार भैया लाल निवासी बनारसी पुर, प्रमोद करनपुर घाट से, मुंगालाल खाखिन गांव से, राकेश कुमार ताजपुर से, हरिनाथ करनपुर दत्त से एवं अन्य चौकीदारो को गिफ्ट देकर सम्मानित किया
और उनसे बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी बनाए रखें। अगर कहीं कोई उपद्रवी या अराजक तत्व कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो निह संकोच वह थाना पुलिस को सूचित करे। जिससे थाना क्षेत्र के उन उपद्रवियों पर कार्यवाही की जा सके जो माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। इस दौरान एक दर्जन के आसपास उपस्थित चौकीदार पुलिस के द्वारा सम्मान पाकर काफी खुश नजर आए।