सह संपादक अलोक गुप्ता के साथ संवादाता राममुरारी शुक्ला की रिपोर्ट
अमृतपुर/फर्रुखाबाद।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को गाँव कुबेरपुर कुडरा निवासी कोमल पुत्री सुधीर मिश्रा, जो दयानन्द इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा हैं, को एक दिन के लिए अमृतपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया।थाने पहुँचकर छात्रा कोमल ने जैसे ही कुर्सी संभाली, उन्होंने थाना स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और थाना क्षेत्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान थाना क्षेत्र की कई महिलाएँ— शीतला निवासी बिचपुरिया, ताराजवी निवासी गलारपुर, ज्ञान देवी निवासी राजपुर तथा आरती निवासी दौलतियापुर—अपनी-अपनी समस्याएँ लेकर ‘एक दिन की थानाध्यक्ष’ कोमल के पास पहुँचीं।
छात्रा कोमल ने दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे की पढ़ाई पूरी कर पुलिस विभाग में शामिल होना चाहती हैं और वास्तविक रूप से थानाध्यक्ष बनकर अपने माता-पिता और जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं। अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया है कि महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत आज यह कार्यक्रम किया गया है।