*
फर्रुखाबाद से मंडल ब्यूरो ललित राजपूत की रिपोर्ट
आज शारदीय नवरात्रि की नवमी परनगर कायमगंज व ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या भोज की धूम चल रही है ।ऐसे में पुलिस भी पीछे नहीं दिखाई दी ।कोतवाली पुलिस भी अपने कार्यों से निवृत्त होकर दोपहर में कोतवाली गेट पर बने कोतवालेश्वर मंदिर में कन्या भोज कराया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा,क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ,महिला दरोगा सुधा पाल,ट्रैफिक इंचार्ज सर्वेश कुमार,सहित समस्त कोतवाली स्टाफ ने कन्या भोज कराया ।
वहीं इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान ने छोटी-छोटी कन्याओं को माता का रूप मां कन्या भोज कराया और सद्भावना की मिसाल पेश की । क्राइम इंस्पेक्टर कामिल खान ने बताया कि वह हमेशा से कन्या भोज कर राते चले जा रहे हैं । इसी के साथ उन्होंने नगर व क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी आपसी सौहार्द बनाए रखें ।