*पैमाइश के बाद दबंगों ने सीमेन्ट के पोल तोड़ कर लिया अवैध कब्जा*
फर्रुखाबाद से मंडल ब्यूरो ललित राजपूत की रिपोर्ट
जनपद के मीरपुर थाना क्षेत्र के गांव रमापुर दबीर निवासी अनूप सिंह सहित लगभग आधा दर्जन ग्रामीण तहसील कायमगंज पहुंचे जहां उन्होंने एक लिखित रूप से शिकायती पत्र तहसीलदार को सौंपा । जिसमें बताया किगांव की नवीन परती में । ग्राम प्रधान द्वारा एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को पट्टा किया गया था ।पीड़ितों का आरोप है कि यहीं पर अंबेडकर की भी जगह है । जिसकी पक्की पैमाइश बीती 25 सितंबर को राजस्व टीम द्वारा की गई थी । और सीमेंट के पोल लगाकर मेड़बंदी कराई गई थी ।मेड बंदी के बाद बीती29 सितंबर को सुबह लगभग 7:30 बजे गांव के ही सहवीर पुत्र प्यारेलाल ,राजपाल उर्फ प्यारेलाल पुत्र रामनिवास, धर्मपाल पुत्र रामनिवास, कुलदीप पुत्र वीरेंद्र ,वीरेंद्र पुत्र जगराम ,पुष्पेंद्र पुत्र चहीतेलाल, उपेंद्र पुत्र चहीतेलाल ,अवनीश पुत्र शहवीर के साथ लगभग 20 अन्य लोगों द्वारा फावड़ा आदि से मेड़ काट दी गई ।इसके साथ ही सीमेंट के पोल भी उखाड़ दिए ।
जब इसका पीड़ितों ने विरोध किया तो पीड़ितों के अनुसार यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए हमले की फिराक में दौड़े ।जिससे पीड़ित जान बचाकर वहां से भाग गए और पुलिस को सूचना दी गई । पीड़ितों ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के हैं ।और पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ।इस संबंध में तहसीलदार विक्रम सिंह ने बताया कि राजस्व की टीम मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी ।और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।