अमृतपुर फर्रुखाबाद 2 अक्टूबर।
अमृतपुर संवाददाता
फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर ग्राम बलीपट्टी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक अनिल मिश्रा निवासी सैजनी गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर ने बताया कि सामने से ओवरलोड भूसे से भरी गाड़ी आ रही थी जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित हो गया और पेड़ से टकरा गया। घायल अवस्था में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के सहारे इलाज के वास्ते अस्पताल भेज दिया गया।