*अपात्र आवास की खंड विकास अधिकारी से शिकायत*
फर्रुखाबाद अमृतपुर से नवीन मिश्रा की रिपोर्ट
अपात्र आवास की शिकायत खंड विकास अधिकारी से करते हुए प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि सचिव प्रधान की मनमानी से विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसैनपुर राजपुर मै इस समय प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की जो सूची निर्माणाधीन है उसमें पुष्पा पत्नी खुशी राम के नाम से एक आवास है जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया साथी ही ग्राम पंचायत में गरीब असहाय विकलांगों की झोपड़ी पर क्यों नहीं पड़ती है सचिव व प्रधान की नजर लिखित प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है कि पुष्पा खुशीराम के नाम जो आवास आवंटित किया गया है वह प्रधान व सचिव ने अच्छा धन लेकर अपात्र से पात्र की सूची में स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका पक्का मकान लगभग 150 मीटर में बना मौके पर मौजूद है वही कई एकड़ भूमि भी है जियो टेक्निक के समय समझदारी से पुष्पा देवी को खाली पड़ी जमीन में झोपड़ी डलवा कर फोटो खिंचवा लिया गया पात्र की सूची में शामिल है शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह गांव में नवीन प्रति सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा जमाए हुए हैं जानवरों का अच्छा व्यापारी भी है टू व्हीलर वाहन भी मौके पर मौजूद है निष्पक्ष जांच कराने को प्रार्थना पत्र दिया दबंग किस्म के व्यक्ति पर ही क्यों मेहरबान सचिव और प्रधान शासन की मंशा पर पलीता लगा रहा है