फर्रुखाबाद राजेपुर आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोटिया के पास फर्रुखाबाद टू बदायूं मार्ग पर 11000 लाइन के तार गिरने से 3 गोवंश की मौत की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव दलवीर सिंह अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे तत्काल उन्होंने अमृतपुर उपजिलाधिकारी पदम सिंह वह राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश व राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता को सूचना दी सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने को अधिकारियों को बताया गया कि 11000 की लाइन के तार अचानक गोवंश के ऊपर गिरने से अचानक गिरने से गोवंश की मौत हो गई प्रशासन द्वारा गोवंश को जेसीबी व ट्रैक्टर से ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया वही जिला महासचिव दलबीर सिंह का कहना है कि गोवंश का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया ऐसे दफनाया गया इसमें आक्रोशित जताते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की चेतावनी दी है