फर्रुखावाद से चीफ एडिटर केशराम राजपूत के साथ ललित राजपूत की रिपोर्ट
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थाना नवाबगंज के ग्राम दुलाया के पास मक्के के खेत में शव मिला है। ग्रामीणों ने युवती के शव को देख परिजनों को सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवती के परिजनों ने बताया कि मेरी लड़की दवाई लेने का कह कर गई थी और शाम तक वापस नहीं आई,
हमने सोचा कि वापस आ जाएगी जब लोगों ने इसकी सूचना सुबह हम लोगों को दी तो मौके पर पहुंचे और देखा कि हमारी पुत्री का शव है तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। वही पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम फील्ड यूनिट टीम व नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर हर एंगल से जांच की। वही लोगों ने दबी जवान से बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य व सबूत इक्ठे किए गए हैं उनके आधार पर जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगे। और इसके लिये हमने तीन टीमों का गठन किया है।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

