राजेपुर समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा महासंघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद के ब्लाक राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 20 जून से काला फीता बांधकर राजकीय कार्य संपादित हो रहा है तथा दिनांक 24 जून से 2 घंटे प्रातः 8:00 से 10:00 कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है। सरकार द्वारा लंबित मांगों में प्रमुख रूप से मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर बिना पद सृजित किए पैरामेडिकल स्टाफ को समायोजित किया जा रहा है जबकि नए पद सृजित हो।विगत वर्ष स्थानांतरण के में विभागीय लापरवाही के कारण दांपत्य नीति विकलांग व गंभीर बीमारी मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारीयो के स्थानांतरण में नीति विरोध कार्य हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए और जो किसी कारण से स्थानांतरण हो गए हैं उनकी पुनः बहाली हो।विगत 2 वर्षों में विभाग के किसी संगठनों से शासन व महानिदेशालय स्तर पर वार्ता नहीं किया गया जिसके कारण विभाग में अधिकारी कर्मचारी के संगठनों को अनेक वित्तीय/गैर वित्तीय मांगे लंबित है अतः महासंघ की उक्त मांगों का यथा समय निर्णायक निर्णय नहीं लिया गया तो 20 जून 2023 से काला फीता बांधकर व 24 जून से प्रातः 8:00 से 10:00 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। तदुपरांत प्रांतीय नेतृत्व के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही जारी रहेगी। इसी क्रम में आज राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आलोक कटियार, ब्रजेश मिश्रा, मनीष दीक्षित, आकाश , सौम्य कीर्ति ,विशाल कनौजिया ,आदि कार्यकर्ताओ ने मांगे पूरी ना होने के कारण हड़ताल पर बैठे हुए है। आलोक कटियार ने बताया है कि उनका धरना प्रदर्शन प्रदेश के आवाहन पर हो रहा है। उन्होंने बताया है कि इसमें हमारी पिछले 2 वर्षों से लंबी मांगे थीं। जिसमें सरकार द्वारा वार्ता भी हुई लेकिन कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया है कि उनकी सरकार से कई मांगे थे जैसे पुरानी पेंशन, आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि 20 तारीख से हमारा स्टाफ 2 घंटे काला फीता बांधकर कार्य कर रहा था। उन्होंने बताया है कि आप से हम लोग 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि प्रदेश के आज्ञानुसार कार्य किया जाएगा।
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

