ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
कई जिलों के फोर्स के साथ ठंडी सड़क स्थित होटल गुरुशरणम पैलेस के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया बिल्डिंग पर गरजने लगे बुलडोजर
सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने आज सोमवार तड़के थाना कादरी गेट ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) की कड़ी, पुलिस एवं अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था यहां तक कि चौतरफा रास्तों की बेरीकेटिंग करके, जिसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही इस आलीशान होटल के अंदर से कीमती गद्दे, बेड ए.सी. व अन्य भारी मात्रा में सामानों को नगर पालिका के वाहनों से पालिका परिषद में पहुंचाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।
इसी दौरान बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे की धर्मपत्नी मीनाक्षी दुबे भी यहां पहुंची लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) पर हाई कोर्ट से स्थगन आदेश जारी किया गया, इसके बाद भी गुरुशरणयम् पैलेस (होटल) का ध्वस्तीकरण किया जाना गलत होगा। इधर सरकारी सूत्रों ने बताया कि गुरु शरणयम् पैलेस (होटल) के मामले को लेकर हाईकोर्ट से कोई स्थगन आदेश जिला प्रशासन को नहीं मिला ऐसे में, गुरुशरणयम् पैलेस (होटल) के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू है। सूत्रों के अनुसार जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पैत्रिक निवासी बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे के ग्राम सहसपुर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस की नाकेबंदी की गई।