*बजरंग दल ने सेवा भाव से रक्त शिवर लगा कर किया रक्त दान*
रक्त दान सबसे बड़ा महादान बजरंग दल अपने बोध वाक्य-सेवा-सुरक्षा-संस्कार के भाव को स्मरण रखते हुए, हुतात्मा हुए अपने साथी रामभक्तों के स्मरण में प्रतिवर्ष श्रद्धांजलि स्वरुप, 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस के रूप में पूरे देशभर में संगठनात्मक जिला केंद्रों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन “रक्त की कमी से न जाएं किसी के प्राण” के संकल्प के साथ करता है
और अपने हुतात्मा हुए साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। जिला अध्यक्ष-नीरज रस्तोगी जिला संगठन मंत्री – वेद प्रकाश जिलासंयोजक-शांतनु दुबे नगर संयोजक-उत्कर्ष मिश्रा (कार्यक्रम संयोजक) आदि लोग मौजूद रहे
बैकुंठ की आवाज Latest Online Breaking News

