नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *इनामिया हिस्टीशीटर छुआरा को पुलिस ने गिरफ्तार,कर बरामद कराया तमंचा* – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

*इनामिया हिस्टीशीटर छुआरा को पुलिस ने गिरफ्तार,कर बरामद कराया तमंचा*

फर्रुखाबाद संवाददाता

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर शिवम उर्फ छुआरा को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर तमंचा बरामद किया है।
दरोगा दिलीप कंचन ने काशीराम कॉलोनी निवासी शिवम उर्फ छुआरा को चिलसरा चुंगी के निकट गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर छुआरा ने जनवरी 2020 में अपने साथी गगन दुबे, ऋषभ दुबे, सागर आदि के साथ मिलकर किन्नर शबाब उर्फ अंजली की सरेशाम तमंचो से ताबड़ तोड़ गोलिया चलाकर हत्या कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में छुआरा को साथियो के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी थी। 7 नबम्बर 21 को जिला कारागार फतेहगढ़ में कारावास के दौरान एक बंदी की इलाज की दौरान मृत्यु होने के उपरान्त छुआरा ने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जेल में ही उपद्रव करके पुलिस कर्मियों पर हमला करके भागने का प्रयास किया था। छुआरा पर एसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
12 अगस्त को छुआरा ने कॉलोनी निवासी सेल्समैन गौरव गुप्ता को जान से मारने की नीयत से साथियो के साथ तमंचे से फायर किया था। गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी मामले में पुलिस को छुआरा की तलाश थी।
छुआरा ने पुलिस को बताया कि साहब दिनांक 12 की शाम समय करीब 8 बजे तिकोना पुलिस चौकी के निकट चौरसिया पान वाले की दुकान के पास मैने तथा सागर गुप्ता ने मोहल्ला ढुइयां के अंकुर बाथम के ऊपर रंजिशन तमंचे से फायर कर भाग गया था। बाद मैं मुझे पता चला कि अंकुर बाथम ने मुझसे बदला लेने के लिये निकला मुझे समझ कर गौरव गुप्ता के गोली मार कर घायल कर दिया था। साहब मैंने तथा सागर ने तमंचा अपनी कालोनी के पीछे बनी मस्जिद के बगल में खाली प्लाट के अन्दर मिट्टी में छिपा दिया था।

Check Also

रामगंगा पुल पर बड़ी घटना होने से टली ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी में लटका*

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता राजेपुर फर्रुखाबाद 1 दिसंबर। क्या वजह है जो की …