सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी लाभार्थियों को विस्तार से समझाया गया जिसमें एक-एक सुविधा का एक-एक शब्द बताया गया मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता व सीएचओ निशा खान व एनम संगमित्रा व संगिनी आशा मधु व रेनू,मंजू व लौंगश्री आदि आशाएं मौके पर मौजूद रही वही लाभार्थी को बताया गया कि शादी के 2 साल बाद पहला बच्चा करना चाहिए तथा उसके 3 साल बाद दूसरा बच्चा करना चाहिए वही प्रत्येक लाभार्थियों को एक -एक किट वितरित की गयीं वितरित की गयीं किट में जिसमे घरेलू उपकरण दिए गए जिसके सास बहूओं के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई सिखाया जाता है की सास बहू का झगड़ा ना हो जिसमें ऐसा एक गिफ्ट दिया जाता है जो सास बहू के दोनों के बीच में एक गिफ्ट दिया जाता रहता है