चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद एसबीएल आवासीय विद्यालय सरैया मार्ग निकट नवीन सब्जी मंडी कायमगंज बाईपास रोड फर्रुखाबाद आवासीय विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कविताएं व संगीत देशभक्ति गीत सुनाएं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बढपुर शैलेंद्र राठौर उपस्थित रहे SBL विद्यालय 2014 से शिक्षा कार्यरत्त है जो कि बच्चों को शिक्षा जगत में बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है जिसमें बच्चों को खाने-पीने रहने विशेष सुविधा उपलब्ध है आवासीय विधालय नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक शिक्षा दिलाई जाती है जिसके पढ़े लिखे बच्चे सरकारी नौकरी पा सकते हैं विद्याज्ञान व नवोदय सैनिक की विशेष तैयारी कराई जाती हैं जिसमें बीटीसी ,बीएड किए हुए अध्यापकों से शिक्षा प्राप्त कराई जाती है जो की एसबीएल विद्यालय की एक शाखा मैनपुरी कुरावली रोड यशवंत नदी के स्थित है वहां पर बच्चों को नर्सरी से लेकर 10th तक उचित शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है वह रहने खाने की उच्च व्यवस्था है बच्चों को सीसीटीवी की कैमरे की निगरानी में रखा जाता है
अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए संपर्क करें
संरक्षक अनोखेलाल राजपूत
फर्रुखाबाद एसबीएल विद्यालय के प्रबंधक आदेश राजपूत संपर्क सूत्र
9870978349
मैनपुरी प्रबंधक शिवकुमार राजपूत
संपर्क सूत्र 8318906870
विजय राजपूत मैनपुरी, फर्रुखाबाद विस्थापक 8858548261
गंगापार क्षेत्र सहयोगी
जयपाल सिंह राजपूत
मोबाइल नंबर 9838334257