नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सफाई नायक नंदकिशोर को मृत्यु प्रमाण पत्र वनवाने व फर्जी रिपोर्ट लगाने मे किया गिरफ्तार – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने सफाई नायक नंदकिशोर को मृत्यु प्रमाण पत्र वनवाने व फर्जी रिपोर्ट लगाने मे किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद ब्यूरो रिपोर्ट

थाना मऊदरवाजा पुलिस ने नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में तैनात सफाई नायक नंदकिशोर को मृत्यु प्रमाण पत्र की फर्जी रिपोर्ट लगाने मे गिरफ्तार किया है तथा मुकदमे में वांछित 02 अभियुक्तगण को भी गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.09.2023 को अवधेश सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने मऊदरवाजा पर तहरीर सूचना दी की उसके पिता नें एक जमीन ज्ञानकुमार पुत्र बालकराम निवासी मनिहारी थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़ से जरीये बैनामा दिनाकं 28.12.1991 को बैनामा कराया था तब से लेकर अभी तक काबिज है जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगण 1.शीलकुमार पुत्र रघुनाथ 2. सौरभ हजेला पुत्र शीलकुमार 3. सुधीर कुमार पुत्र रामप्रकाश 4. सुरेश पुत्र रामप्रकाश के द्वारा विक्रेता ज्ञानकुमार का एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया जिसमें उनकी मृत्यु 18.08.1991 को होना दर्शायी गयी जबकि ज्ञानकुमार की मृत्यु दिनांक 07.03.1992 को हुयी थी उसके बाद शीलकुमार पुत्र रघुनाथ ने एक दानपात्र 15-07-2022 को अपने पुत्र सौरभ हजेला को दान कर दी जिसमे सुधीर कुमार,सुरेश पुत्रगण रामप्रकाश ने गवाही की जानकारी प्राप्त होने पर नगर पालिका फर्रुखाबाद मे एक फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र 06-05-2022 को जारी कराया जिसमे सुधीर कुमार व सौरभ हजेला की मिली भगत से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर उक्त जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया गया जिसके आधार पर थाना मऊदरवाजा पर मु0अ0सं0- 436/2023 धारा- 420/467/468/471 भादवि बनाम शीलकुमार आदि पंजीकृत किया गया।
मुकदमे की जांच में पता चला की बालपुर क्षेत्र के सफाई नायक नंदकिशोर ने फर्जी रिपोर्ट लगाई है बताया गया कि जनपद फतेहपुर निवासी नंदकिशोर की वर्ष 2008 में बैक लांक में सफाई कर्मचारी पद पर नियुक्ति हुई थी। सभासदों की मेहरबानी से नंदकिशोर को सफाई नायक का चार्ज दिलाया गया। इसी अनुक्रम में नामजद अभियुक्तगण 1. सौरभ हजेला पुत्र शील कुमार हजेला निवीस बहवलपुर कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2. नन्दकिशोर पुत्र देवीदयाल निवासी नगर पालिका परिसर फर्रुखाबाद को दिनांक 03.02.2024 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सौरभ हजेला से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा कोई भी कूट रचना या फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है। मेरे पिताजी शीलकुमार हजेला द्वारा नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद से मेरे चचेरे भाई ज्ञानकुमार का मृत्युप्रमाणपत्र जारी करने का आवेदन किया गया था तथा उन्होंने मेरे पिता के हक में 1988 में बसीयत की थी उसी बसीयत के आधार पर मेरे पिताजी द्वारा मेरे नाम वर्ष 2022 में एक दानपात्र मेरे नाम किया गया था। तथा मेरे गांव के ही रहने वाले अवधेश जो कि माफिया है उन्होंने मेरे चचेरे भाई ज्ञानकुमार से अपने पिता के नाम 1991 में बैनामा करा लिया था जबकि उससे पूर्व ही मेरे चचेरे भाई की मृत्यु हो चुकी थी। अवधेश ने मेरे खिलाफ एक मुकदमा थाना छिवरामऊ में 2022 में लिखाया था जिसमें माननीय उच्च न्ययायालय इलाहाबाद से मैने स्टे ले रखा है। मैनें अपने चचेरे भाई ज्ञानकुमार का मृत्यु प्रमाणपत्र वर्ष 2023 में बनवाया था।

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …