सह संपादक आलोक गुप्ता
राजेपुर थाने प्रधानों के साथ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें सीईओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में बैठक हुई वही मौके पर थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल खान si राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे इस दौरान स्मभ्रत व्यक्तियों व प्रधानों को बताया गया कि गांव में होली को लेकर शांति प्रिय होली का त्योहार मनाएं किसी गांव में अगर विवाद हो तत्काल ही थाना अध्यक्ष राजेपुर sug number 9454403331 के नंबर पर संपर्क करें इस दौरान बताया गया कि गांव में अवैध शराब या जुआ की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी वह बाइक सवार को होली हुड़दंग को लेकर पुलिस सक्रिय रहेगी इस दौरान राजेपुर कस्बा बाजार में व अमृतपुर थाना अध्यक्ष पुलिसकर्मियों के साथ व बीएसएफ के साथ फ्लैग मार्च भी किया वहीं गांव में वीरपुर हरिहरपुर कड़कका अलीगढ़ कुसमापुर कुतलुपुर में भी फ्लैग मार्च किया गया। थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह व मोहम्मद कामिल खान si राजीव कुमार बीएसएफ के साथ पैदल फ्लेग मार्च किया गया
थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि होली के त्यौहार के लेकर पुलिस सक्रिय है चुनाव को लेकर बीएसएफ के साथ एक दर्जन गांव फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया