नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बरसे ईंट पत्थर व चले लाठी डंडे पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में बरसे ईंट पत्थर व चले लाठी डंडे पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में

उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद

सह संपादक आलोक गुप्ता की रिपोर्ट

राजेपुर थाना क्षेत्र गांव खानपुर में होली पर आखत डालकर वापस आ रही महिलाओं व ग्रामीण दोनों पक्षों में चले ईंट पत्थर लाठी डंडे 15 लोग हुए घायल मौके पर सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर आखत डलवाए जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ कर हिरासत में लिया है ईश्वर दयाल पुत्र तुलाराम प्रवीण पुत्र रामवीर मोहित पुत्र रामकिशोर सुनील पुत्र दिवारी लाल रामेश्वर पुत्र विशाल धरा सिंह पुत्र राम प्रकाश ने बताया की आंखत डालकर गांव आ रहे थे गांव के ही अनूप पुत्र सतीश अनुज पुत्र मूलचंद रूप सिंह पुत्र पाल बहादुर लगभग दोनों पक्षों से दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं एकत्रित हो गए दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर बातचीत गाली गलौज हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों से ईंट पत्थर लाठी डंडे जमकर चले रीना पत्नी प्रदीप कल्पना पुत्री शोभाराम काजल पत्नी पंकज रितिका पुत्री जगबीर भी महिलाएं घायल हुई वहीं सोवरन के दरवाजे पर एक पढ़िया बंधी हुई थी जो ईट पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं विनोद पुत्र शोभाराम निवासी खानपुर ने थाने में तहरीर दी है जिसमें बताया है कि वह आखत डालकर रास्ते में आ रहे थे कि गांव के ही अनूप पुत्र सतीश ग्रामीणों की संख्या में लाठी डंडों से हमला कर दिया वहीं दूसरे पक्ष अनूप पुत्र सतीश ने आरोप लगाया कि महिलाओं को लेकर होली पर आखत डालने जा रहे थे और गाली गलौज होने लगा दोनों पक्षों में जमकर ईटा पत्थर चले वहीं ग्रामीण महिलाओं की माकानो की छत पर भी ईंटें पत्थर चले जिससे 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने नौ ग्रामीणों पूछताछ कर हिरासत में लिया है जांच की जा रही है

Check Also

भारी बरसात में भ्रष्टाचार का हुआ उजागर पहली बरसात में ही चटक गई पुलिया किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है

🔊 Listen to this फर्रुखाबाद संवाददाता अमृतपुर फर्रुखाबाद 5 अक्टूबर। गंगा में आई बाढ़ के …