फर्रुखाबाद
चीफ एडिटर केशराम राजपूत की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत चाचूपुर में विशाल जगराता का किया गया आयोजन जिसमें मुख्य संयोजक रमेश राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य व आयोजक विनोद कुमार फौजी व अन्य जनपद से आए हुए कलाकारों ने ईश्वर के चरणों में वजन व कीर्तन करके मन आनंदित कर दिया जिसमें कई झांकियां दिखाई गई माता रानी के दर्शन माता रानी के शेर की सवारी पूरा पंडाल जय माता दी बाबा श्याम हमारा भजन कीर्तन से झूम उठा ग्राम पंचायत चाचूपुर कार्यक्रम स्थल रामेश्वर मंदिर चाचूपुर फर्रुखाबाद आयोजन किया गया जनपद से आए हुए अन्य ने कलाकार भजन कीर्तन गाकर मन भावुक कर दिया अन्य जनपदों से आए हुए कलाकारों रशिम चौहान जनपद एटा ,कानपुर से आए हुए प्रिया दुबे ,अलीगढ़ से आए हुए रॉकी नागर कासगंज, से आए हुए श्याम बेधड़क, मोनू तिलकधारी