नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73559 27249 , +91 73559 27249 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , प्रेमिका पहुंची प्रेमी के पास और कहां आज ही करो हमसे शादी प्रेमी ने की शादी और प्रेमिका ने कहा आज मैं बहुत खुश हूं – बैकुंठ की आवाज
Breaking News

प्रेमिका पहुंची प्रेमी के पास और कहां आज ही करो हमसे शादी प्रेमी ने की शादी और प्रेमिका ने कहा आज मैं बहुत खुश हूं

जनपद चित्रकूट से थाना मानिकपुर की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश घरवाले बार-बार शादी टाल रहे थे. ऐसे में युवती घर से छुपते-छुपाते प्रेमी के पास पहुंची और बोली कि आज ही शादी करनी है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के माता-पिता छह माह से शादी को टाल रहे थे. युवक ने काफी सोच-विचार के बाद जो निर्णय लिया, उसे जानकर पुलिस भी खुशी से उछल पड़ी. हालांकि फेरे लेते हुई युवती ने चौंकाने वाला बयान दिया. चित्रकूट. कहते हैं कि ‘जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी’. जी हां! ऐसी ही कहावत चित्रकूट जनपद में देखने को मिली है जहां प्रेमी और प्रेमिका शादी के लिए तैयार थे लिकन उनके घरवाले रिश्ता नहीं होने देना चाहते थे. तब क्या था फिर प्रेमिका ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने को मंडप बना दिया. पुलिसकर्मी बाराती बन गए और फिर पंडित बुलवाकर रीति-रिवाज से थाने में ही करवा दी. जिले में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला मानिकपुर थानांतर्गत ग्राम दराई चुरह केशरूवा का है. एक प्रेमी जोड़े नीरज पुत्र सुग्रीव और प्रभा पुत्री लवलेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. दोनों का रिश्ता तय हुआ था. इसी वर्ष सर्दी के मौसम में शादी करने की बात तय थी तब तक लड़की के पिता उसकी शादी कहीं और करवाने का मन बना चुके थे. लड़की और लड़का शादी तयशुदा रिश्ते पर ही करना चाहते थे. ऐसे में लड़की ने थाना मानिकपुर में तहरीर दी. अपनी इच्छानुसार तयशुदा रिश्ते में शादी करने की बात कही.

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर:पहलगाम हमले में मारे गए मंजूनाथ की मां ने कहा-मुझे पीएम मोदी पर भरोसा है*

🔊 Listen to this नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल …